गोरखपुर : अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी सरदार पटेल
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोलाबाजार/गोरखपुर। एकता के स्वर को सबसे अधिक यदि किसी ने बुलंद किया तो वह हैं स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल। हम भारतवासी अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी इस महान नेता के प्रति कृतज्ञ हैं,उनका जीवन हम सबके लिये अनुकरणीय है। उक्त बातें विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने सोमवार को गोला तहसील क्षेत्र के गगहा ब्लॉक स्थित ’अपर प्राइमरी स्कूल सेमरी, के प्रांगण में आयोजित आधुनिक भारत के सृजनकर्ता, राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
इससे पूर्व विद्यालय के बच्चे, अभिभावक व अध्यापकों ने शान्ति, एकता,भाईचारे और सदभावना की भावना को आगे बढ़ाने व भेदभाव रहित एवं न्यायपूर्ण भारत के निर्माण हेतु शपथ लिया कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। स.अ. पंकज कुमार गुप्ता ने कौटिल्य की कूटनीतिज्ञता एवं दृढ़ता, महाराज शिवाजी की दूरदर्शिता, बिस्मार्क जैसी संगठन कुशलता, अब्राहम लिंकन जैसी राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट निष्ठा रखने वाले सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया। बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सभी अध्यापकों सराहनीय योगदान रहा।