गोरखपुर : डीपीआरओ ने छठ घाटों के साफ सफाई को लेकर किया निरीक्षण
कर्सर...............सफाई के लिए दिया सफाई कर्मचारियों को निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। आस्था का महापर्व छठ के आयोजन के निमित्त पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों नदियों एवं आदर्श सरोवरों के किनारे साफ सफाई की व्यवस्था को प्राथमिकता पर लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने विकासखंड पिपरौली की ग्राम पंचायत पिपरौली एवं जैतपुर में ग्रामीणों द्वारा तैयार किये गए।
छठ घाट का निरीक्षण किया गया, तालाबो के किनारे जल कुंभियो की सफाई, मुख्य रास्ते की सफाई, घास फूस तथा झाड़ियों की सफाई अनुपयुक्त प्लास्टिक एवं गंदगी की सफाई कागज, पेपर, कांच इत्यादि का निस्तारण हेतु तैनात सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया, तालाब में व्यापक मात्रा में जलकुंभी को साफ कराए जाने हेतु संबंधित पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान अब्दुल खलिक को निर्देशित किया गया, बताया गया कि छोटी एवं बड़ी नाव की व्यवस्था कर जाल के माध्यम से सभी जलकुंभी को निकालकर उसका निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बच्चा सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत पिपरौली अरविंद सिंह एवं पंचायत सचिव ग्राम प्रधान अब्दुल खलिक खंड प्रेरक अजय कुमार यादव एवं राम प्रजापति उपस्थित थे।