शोहरतगढ़: चिल्हिया थाना परिसर मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
कर्सर...............दौरान अराजक तत्वों पर पुलिस कि पैनी नज़र रहेगी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर। पीस कमेटी की बैठक मंगलवार को चिल्हिया थाना परिसर मे सम्पन्न हुई
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने कोविड- 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पर्वों को मनायें।जहाँ कहीं कोई दिक्कत हो पुलिस को तत्काल सूचित करे । और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी लोग मास्क का प्रयोग करें।बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें।उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान अराजक तत्वों पर पुलिस कि पैनी नज़र रहेगी।किसी प्रकार कि अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।त्योहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से पर्वों को घर ही मनाये।नई परंपरा की शुरुआत न करे। बैठक के दौरान चिल्हिया थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आगामी त्योहारों में सार्वजनिक स्थानों ताजिया रखने व जुलूस निकालने पर शासन से रोक लगा है। आगामी त्यौहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से कोरोना से बचाव के नियमो का पालन करते हुए मनाने की अपील की।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव, थानाध्यक्ष चिल्हिया यशवंत सिंह, चौकी प्रभारी पल्टादेवी तरुन कुमार शुक्ला, एसआई विरेन्द्र पासवान, नन्दा प्रसाद, नरेन्द्र तिवारी, गौरीश,रिंकी तिवारी, विकास सिंह व ग्राम प्रधान अब्दुल अजीज, इबरार अली,अवनेंद्र चौधरी, सुनील सिंह, भारत, जाफर आलम,जीवन श्रीवास्तव, कालीचरन,सिकंदर यादव, मनोज सिंह आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।