बांसी : भगौतापुर डडिया का बांध कटने से सैकड़ों गांव मैरुंड
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। भगौतापुर डडिया का बांध कटने के कारण जहां सैकड़ों गांव मैरुंड हो गया है शुक्रवार को जहां बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर कम होने लगा है वहीं बांसी राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों की धड़कनें बढ़ गयें है। वहीं उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तहसीलदार बांसी तथा विडियो ने को बाढ़ पीड़ितों उनके परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु मुकम्मल व्यवस्था निरन्तर बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। सुबह से शाम तक बांधों की देखभाल तथा लंच पैकेट कि व्यवस्था के लिए प्रशासन तात्पर्य है।
उपजिलाधिकारी ने मातहतों को निर्देश दिया कि राहत शिविरों/बाढ़ चौकियों पर मेडिकल टीम मुस्तैद रहे, तथा मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा निरन्तर भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों की देखभाल करते रहे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि ग्राम स्तर पर जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशा एवं आशा संगिनी तैनात है वे अपने गाँव मे ध्यान रखे कि यदि किसी गर्भवती महिला को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाना है तो उन्हें अस्पताल भेजकर तत्काल सुविधा मुहैया कराए। तहसील व ब्लांक पर लंच पैकेट तैयार कराया जा रहा है तथा लंच पैकेट को राजस्व टीम व सचिव द्वारा बाढ़ पीड़ितों में वितरण किया जा रहा है।इस दौरान उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार, तहसीलदार बांसी संजीव दीक्षीत, खंड विकास बांसी अधिकारी आनंद कुमार गुप्त द्वारा बाढ़ पीड़ितों में लंच पैकेट वितरित किया गया।