सिद्धार्थनगर : नगर पालिका बांसी कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर नगर पालिका कार्यालय पर नपा अध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी की अध्यक्षता मे शोक सभा का आयोजन किया गया तथा मृत्य आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
शोक सभा को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष ने कहा कि मुलायम सिंह यादव किसान, मजदूर व वंचित समाज के मसीहा थे वह पूरा जीवन वंचित समाज को उनका हक दिलाने के लिय संघर्ष करते रहे। उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई सम्भव नही है। शोक सभा मे ई ओ विन्ध्याचल, सभासद अरुण गुप्ता, सैयद मो कुतुब, रामगोपाल अग्रहरि, साकिर अली, फूल चंद्र भारती, रविन्द्र वर्मा छोटु, निलेश निषाद, मो अकरम पप्पू, रविशंकर गुप्ता, जमील अहमद, अमरेंद्र कुमार, रामचरन यादव, राजकुमार पांडेय, राजेश वर्मा, प्रमोद अग्रहरि आदि उपस्थित थे।