गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

फोटो से फोटो खींचकर की जा रही एनएमएमएस ऐप पर मॉनिटरिंग

सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बर्डपुर के ग्राम पंचायत बजहां में मनरेगा कार्यों में धांधली जोरो पर है। ग्रामीणों के अनुसार इस ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य कागजों में ही होकर रह जाती है और मौके पर ठेकेदारी प्रथा से एक दो दिन में कार्य पूर्ण कर लिया जा रहा है। ऐसे ही कई मामले ग्राम पंचायत बजहां में आम हो गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बजहां के पोखरभिटवा में घोला से नहर तक चकरोड पर मिट्टी पटाई कार्य के लिए मस्टररोल 20 मई से 11 जून तक निकाला गया, जिसमें 55 मजदूरों की एनएमएमएस ऐप पर हाजिरी फोटो से फोटो खींचकर लगाई गई। जबकि मौके पर मजदूर कभी काम नही करते पाये गये। इसी ग्राम पंचायत के पल्टादेवी रोड से साते नसीम योम इनायतुल्लाह के खेत तक चकरोड पर मिट्टी पटाई कार्य के लिए 29 मई से 11 जून तक का मस्टरोल निकाल कर 40 मजदूरों की 11 दिन की हाजिरी एनएमएमएस ऐप पर लगा दी गयी है, तो वहीं इसी ग्राम पंचायत के बजहाँ ओबैदुर्रह्मान के घर से पश्चिम नाला तक कृर्षी कार्य हेतु मिट्टी पटाई कार्य मे 5 जून से 16 जून तक मस्टररोल निकाली गई है, जिस पर लगातार 4 दिन 28 मजदूरों की एनएमएमएस ऐप पर हाजिरी लगा दी गयी है। जबकि उपरोक्त साइटों पर मजदूरों से कार्य न कराकर ठेकेदारी प्रथा से दो दिन में कार्य पूर्ण कर एनएमएमएस ऐप पर फर्जी मोनिटरिंग कर विभाग के आंखों में धूल झोंककर मनरेगा के पैसों का बंदर-बांट किया जा रहा है। यही नही इन साइटों पर फोटो जो एनएमएमएस ऐप पर लोड किये गये हैं, उसमें जिस उपस्थिति में महिलाओं की संख्या 6 दिखाई गई। वहीं उसी उपस्थिति फ़ोटो में महिलाएं सिर्फ एक ही दिख रही है, यही नही मस्टररोल में मजदूरों की संख्या अधिक होने के बावजूद भी फोटो जो एनएमएमएस ऐप पर अपलोड किए जा रहे हैं, उसमें सभी फोटो में वही सेम चेहरे दिख रहे हैं। यही नही किसी भी फोटो को जीपीएस कैमरे से फोटो खींचकर एनएमएमएस पर अपलोड नही किया गया है। इस सम्बन्ध में डीसी मनरेगा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांचकर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!