सिद्धार्थनगर : सोहास में शिक्षक दिवस पर हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
छब्बू प्रसाद मेमोरियल कन्या इंटर कालेज के प्रांगण में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोहास बाजार/सिद्धार्थनगर। खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया के तहत सोहास में छब्बू प्रसाद मेमोरियल कन्या इंटर कालेज के प्रांगण में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई कबड्डी टीमों ने भाग लिया। छब्बू प्रसाद मेमोरियल कन्या इंटर कालेज सोहास जनूबी के प्रांगण में खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि पंटनी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ शेष नारायण पांडेय और विशिष्ट अतिथि रजत श्रीवास्तव ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन व शिक्षक दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित किया।इसके बाद फीता काट कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें बारी बारी कर ऊँचाहरिया, बंजरहा, इमिलिहा, तेनुहवा, बर्राेहिया, फुलवरिया, मिश्रवलिया, निबिहवा, अमवा, मुडिला, परसपुर आदि टीमें अपने अपने खेल का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता दो दिन का है। इस अवसर पर पंकज यादव, प्रबंधक डॉ रामा नन्द वर्मा, सुभाष गिरि, महेन्द्र सिंह, सोमई प्रसाद, जितेंद्र यादव, शैलेंद्र वर्मा, उमेश प्रजापति, प्रिया वर्मा, पूजा कुमारी, नवी हुसैन, अनुपमा, अजय कुमार, रोशन, रजत वर्मा, राजू वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य प्रियंका वर्मा ने आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में कमेंट्री मोहम्मद उस्मान ने अपने शेरों शायरी से लोगों का दिल जीत लिया।