सड़कों की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता- विनय वर्मा
सवालों की घेरे में है जाँच के पहले ठेकेदार द्वारा कराया काम

शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर। शनिवार को पूर्व से निर्धारित शोहरतगढ़ विधानसभा की चार सड़को की जाँच करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता समेत जनपद के कई अधिकारी पहुँचकर सड़को की लम्बाई, चौड़ाई एवं मोटाई के साथ सड़क में प्रयोग मटेरियल का सैंपल लेकर चले गए। निरीक्षण के लिए प्रस्तावित चार सड़को में चेतिया से बैजनाथ मार्ग (विशेष मरम्मत) कार्य की स्थलीय निरीक्षण के बाद उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को सौपने की बात कहीं। बताते चले कि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र की कुछ सड़कों में ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत से निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी, और सड़क की निष्पक्ष जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भी दी थी। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा की शिकायत का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में जाँच के निर्देश दिए गए और प्रमुख अभियंता (परिकल्पन और नियोजन) द्वारा एक जाँच कमिटी भेजने की जानकारी उन्हें 25 अप्रैल को दी गई। पत्र में उल्लेख है कि कमेटी के सदस्य 26 और 27 अप्रैल को मौके पर जायेंगे और ख़राब सड़क की जांच की जाएगी। इसी शिकायत का संज्ञान लेकर शनिवार को मुख्य अभियंता कमला शंकर, अधिशाषी अभियंता प्रमोद कुमार सहित जनपद की लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार और जवाबदेह अधिकारी चेतिया से बैजनथा मार्ग (विशेष मरम्मत) के सड़क की जाँच किये। बभनी से होकर बैजनथा को जाने वाली सड़क का कई स्थानों पर जाँच किये। उपकरणों की सहायता से सड़क की लम्बाई, चौड़ाई और मोटाई का अंकन किया गया, तो वहीं सड़क बनाने में उपयोग हुई मटेरियल का सैंपल लेकर अपने साथ चले गए। जाँच के समय मौजूद रहे ठेकेदार- शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने पहले कहा था कि ठेकेदार और विभाग की मिली भगत है। कमेटी के सदस्य 26 और 27 अप्रैल को मौके पर जायेंगे और ख़राब सड़क की जांच की जाएगी। लेकिन दुर्भाग्यवश जाँच कमिटी की जानकारी ठेकेदारों तक पहुँचा दी गई। कमिटी सदस्यों के आने से पहले ही ठेकेदार ने अधिकारियों के साथ मिलकर यहाँ काम शुरू करवा दिया। इससे ठेकेदार और अधिकारियों की बड़ी मिलीभगत साफ़ जाहिर हो गई है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि शीर्ष अधिकारियों को संज्ञान लेकर ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार और अफसरों के ख़िलाफ़ एक्शन लेना चाहिए। ऐसे ठेकेदार और अफसर मिलकर जनता का पैसा बर्बाद करते हैं और बदनामी विधायक और सरकार की होती है। निरीक्षण के लिए प्रस्तावित है चार सड़कें- विधायक विनय वर्मा की शिकायत पर विधानसभा की चार सड़को की जांच होनी है जिसमें, चेतिया से बैजनाथ मार्ग (विशेष मरम्मत), इंडीदृनेपाल बॉर्डर मार्ग से पिपरहवा मार्ग (नव निर्माण), नवडिहवा संपर्क मार्ग (विशेष मरम्मत), डी. डी. रोड से संसरी संपर्क मार्ग (विशेष मरम्मत) का नाम प्रमुखरूप से है। जांच को लेकर मुख्य अभियंता कमला शंकर ने कहा कि शिकायत के आधार पर चार सड़कों की जांच की जानी है। जाँच टीम द्वारा सड़कों की जांच की जा रही है और उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप जाएगी। साथ ही जे०ई० इंचार्ज अशोक चौधरी को जाँच स्थल का पैच बनाने का निर्देश दिया है। इस दौरान प्रमुख रूप से अधीक्षण अभियंता (बस्ती) अशोक कुमार वर्मा, प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कमल किशोर, निर्माण खंड 1, इटवा डिवीजन आशीष भारद्वाज, पी.डब्लू.डी. जे०ई० अश्वनी गुप्ता, पी.डब्लू.डी. जे०ई० इंचार्ज अशोक चौधरी आदि मौजूद रहे।