शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई अलविदा की नमाज

बहराइच। कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल में रमजान के अंतिम माह शुक्रवार को अलविदा नमाज पढ़ी गई अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए बहराइच पुलिस के द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए , हालांकि मुस्लिम समाज के लोगों ने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांध कर अलविदा की नमाज पढ़ी। मुस्लिम समाज के लोगों ने नजदीकी मस्जिद और दरगाह में नमाज अदा की। बहराइच में वक्फ बिल के खिलाफ मुसलमानों ने हाथों में काली पट्टी बांध कर रमजान के आखिरी जुमा की नमाज (अलविदा) अदा की। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तरफ से विरोध जताने के लिए आह्वान किया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को पूरे प्रदेश और जिले में मुसलमानों ने इसका पालन करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए हाथों में काली पट्टी बांधी और नमाज पढ़ी। शहर के त्रिमुहानी रोड स्थित सिद्दीकिया मस्जिद समेत अन्य स्थानों पर काली पट्टी बांध कर नमाज पढ़ा गया।