सिद्धार्थनगर ; मुख्य विकास अधिकारी ने किया निर्मित पोषण पुनर्वास केंद्र (एन.आर.सी.) का निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर।जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में स्थित अति कुपोषित बच्चों के लिए निर्मित पोषण पुनर्वास केंद्र (एन.आर.सी.) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय सहित एनआरसी नोडल चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एनआरसी के अंदर दीवाल पर सीलन, फर्श का मैट खराब था बेसिन का पानी जमीन गिर रहा था एसी भी सही ढंग से नहीं चल रहा था स मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की निर्देशित किया गया कि तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें।
शौचालय में साफ सफाई का अभाव था, जिसकी नियमित साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। एनआरसी में भर्ती बच्चों के परिजनों से खाना नाश्ता के की गुणवत्ता के सम्बन्ध में चर्चा किया गया स सभी ने बताया कि बच्चों को दूध, दल का पानी, दलिया आदि दिया जा रहा है। नोडल डॉक्टर द्वारा बताया गया कि कुछ विटामिन एवम अन्य दवाओं की आवश्यकता है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया स जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनिवार्य रूप से भेजें। पोषण पुनर्वास केंद्र के समस्त बेड फुल रहने चाहिए।