सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने एलबीसी ओम प्रकाश गिरी को दी विदाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाशंकर,उप जिलाधिकारी नौगढ़ श्री प्रदीप कुमार यादव, अपर उप जिलाधिकारी संत कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एलबीसी ओम प्रकाश गिरी का विदाई समारोह संपन्न हुआ । इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने ओम प्रकाश गिरी को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने एवम नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि एलबीसी अपने कार्यों के प्रति सदैव तत्पर रहते थे और उसको समय से पूर्ण करते थे। इनके प्रति किसी का कोई शिकायत नहीं था।
जिलाधिकारी द्वारा एलबीसी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।विदाई समारोह के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाशंकर, उप जिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप कुमार यादव, अध्यक्ष, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ प्रेम सागर चौधरी, ओम प्रकाश पांडेय, नाजिर कलेक्ट्रेट गिरीश चंद्र मिश्रा द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा एलबीसी ओम प्रकाश गिरी को माला पहनाकर, बुके व अंग वस्त्र प्रदान किया गया । जिलाधिकारी द्वारा ओम प्रकाश गिरी के भुगतान हेतु देयको का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा भी बुके व अंग वस्त्र प्रदान किया गया । कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पदाधिकारी गण द्वारा बुके वह माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारीगण, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अन्य पदाधिकारीगण व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी गण उपस्थित थे।