गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

स्वास्थ्य उपकेंद्र करकी में भरा पानी,समस्या, एनम बिडियो से मिल करायी अवगत, सोनभद्र

गर्भवती महिलाओं मिलने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र करकी में पानी। एनम प्रेम शिला अर्जी लेकर पहुंची वी डि यो दरबार। विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत करकी में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र में बरसात के पानी से।ताल तलैया हो गया है, उपकेंद्र पर मिलने वाली गर्भवती महिलाओं की सुविधा पर समस्या मंडराने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत करकी में विगत 12 वर्ष पूर्व बना स्वास्थ्य उपकेंद्र बारिश के पानी से चारों तरफ से ताल तलैया हो गया है पानी की निकासी की समस्या होने से पानी उपकेंद्र के अंदर बाहर है । उपकेंद्र पर तैनात एनम प्रेम शिला देवी ने बताया कि उक्त समस्या से मैंने उच्चाधिकारियों सहित ग्राम प्रधान को भी सूचित किए परंतु ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई, अभी तक इसका निदान नहीं हो पाया है ।जिसके कारण उप केंद्र के अंदर जाकर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ देने में असुविधा होने लगी है। समस्या को देखते हुए एक बार पुनः ए एन एम प्रेम शिला देवी ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र के माध्यम से पहुँची हैं। एक तरफ उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां जिले में तैयारियां जोरों पर है, जिला अस्पताल का काया कल्प हो रहा है, वही करकी स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने व एनम प्रेम शिला सम्बंधित अधिकारियों सहित उच्चाधिकारियों का निदान हेतु ध्यान आकृष्ट कराया है इस सम्बन्ध में जब सेल फोन पर बिडियो से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि समस्या सज्ञान में है जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button