गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : जिला विधिक प्राधिकरण ने किया सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण के निर्देशानुसार कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बलरामपुर में सर्वाइकल कैंसर विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जागरूकता शिविर में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर एक आम बीमारी के रूप में फैल रही है। एक अध्ययन के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 10 प्रतिशत महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से पीड़ित है।

सामान्य रूप से यह बीमारी 40 वर्ष से अधिक की महिलाओं को होती है, परंतु यह देखा गया है कि 20 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की आयु की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का जोखिम रहता है। सर्वाइकल कैंसर के मुख्य रूप से तंबाकू व धूम्रपान का सेवन करने वाली महिलाएं ज्यादा पीड़ित होती है। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के उपाय के लिए यदि किसी भी प्रकार का कोई लक्षण अथवा संदेह होता है नियमित सर्वाइकल कैंसर की जांच कराए। सर्वाइकल कैंसर का टीका अवश्य लगाएं। यह टीका 9 से 12 वर्ष की अवस्था में लग सकता है। परंतु विशेष परिस्थितियों में चिकित्सीय परामर्श के पश्चात इससे अधिक आयु की बालिकाओं का टीकाकरण भी किया जा सकता है। वास्तव में मानव पेपिलोमा वायरस एच॰पी॰वी॰संक्रमण सर्वाइकल कैंसर का कारण बनता है, जिसके कारण सरवक्सि की कोशिकाओं में असामान्य में परिवर्तन होता है और इसके फलस्वरूप गांठें, ट्यूमर बनने लगते हैं। इसका कारण विशेष रूप से भ्च्ट 16 एवं भ्च्ट 18 दो प्रकार के वायरस होते हैं।इस अवसर पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राएं, शिक्षिकाएं एवं पैनल अधिवक्ता मुकेश सिंह एवं तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button