लाखों रुपये खर्च, फिर भी पंचायत भवन बना शोपीस

बांसी/सिद्धार्थनगर। जिले के विकास खण्ड बांसी अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन उस्का में लाखों रुपये खर्चकर बनवाया गया फिर भी पंचायत भवन शोपीस बना हुआ है। आपको बता दें कि विकास खण्ड बांसी के ग्राम पंचायत उस्का में बना पंचायत भवन जिम्मेदार अधिकारियों को मुंह चिढ़ा रहा है। पिछले पंचवर्षीय में पंचायत भवन का लगभग भुगतान पूरा भुगतान हुआ और काम अधूरा किया गया। केन्द्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाकर उसमें सम्बन्धित अधिकारियों को बैठकर गांव के लोगों की समस्याओं के निस्तारण करने की व्यवस्था की है। विकास खण्ड बांसी के ग्राम पंचायत उस्का के राजस्व गांव विशुनपुर में लाखों रुपये से पिछले पंचवर्षीय में बना अधूरा पंचायत भवन आज भी जिम्मेदार अधिकारियों को मुंह चिढ़ा रहा है। सूत्रों की माने तो अपूर्ण पंचायत भवन का भुगतान लगभग पूरा हो गया है परन्तु जिम्मेदारों की खाऊ कमाऊ नीति से इसका कार्य अभी तक अधूरा है। कुछ ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों ने अपूर्ण पंचायत भवन को पूर्ण दिखाकर सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया है। विकास खण्ड बांसी के ग्राम पंचायत उस्का में पिछले पंचवर्षीय में लगभग 24 लाख की लागत से बनाया जाने वाला अधूरा पंचायत भवन दूसरे पंचवर्षीय में भी अधूरा पड़ा है। सरकार का लाखों रुपया खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल सका है।