गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़: व्यापार मण्डल के गठन को लेकर व्यापारियों ने की बैठक

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। यूँ तो शोहरतगढ़ कस्बे में कई बार व्यापार मण्डल का गठन हुआ, लेकिन शोहरतगढ़ व्यापार मण्डल को वह गति नही मिल पाई, जिसकी कल्पना लोगों ने की थी।

यही कारण रहा कि केवल दस्तावेजों में ही शोहरतगढ़ व्यापार ने उन्नति की, और धरातल पर व्यापार फेल रहा। शोहरतगढ़ क्षेत्र से अन्य चौराहे विकास की ओर बढ़ रहे है, जबकि शोहरतगढ़ के विकास की गति धीमी है। शोहरतगढ़ व्यापार को उन्नति के लिए शनिवार की देर शाम व्यापार मंडल शोहरतगढ़ के गठन हेतु शैलेन्द्र कुमार कौशल की अध्यक्षता में राजस्थान अतिथि भवन परिसर में एक बैठक हुई जिसमें नगर के व्यवसाई बन्धु उपस्थित रहे। वरिष्ठ व्यापारी किशोरी लाल गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि संगठन के अन्य पदाधिकारियों के गठन हेतु कस्बे में प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे सभी धर्म, संप्रदाय एवं विभिन्न प्रकार के कार्य करने वाले व्यापारी उपस्थित हो सके, उसी में से दायित्व का बंटवारा भी किया जाए, जो उचित एवं प्रभावी रहेगा। इस दौरान शैलेन्द्र कुमार कौशल, किशोरी लाल गुप्ता, महेश गुप्ता, सरवन कुमार पटवा, संजय कसौधन, धर्मेंद्र कुमार, संजय साहू, अखिलेश अग्रहरी, राजकिशोर पटवा, कौशल किशोर, महेंद्र कुमार, रुपेश वर्मा, अरविंद अग्रहरी, रवि गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button