गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: ब्लॉक परिसर में शांति पूर्वक संपन्न हुआ नामांकन

कर्सर.................कुल 27 बीडीसी किए पर्चा दाखिल

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका/सिद्धार्थनगर। कल दिन बुधवार को शांति पूर्वक ब्लॉक परिसर में नामांकन किया गया क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर 13 में 9 आवेदन प्राप्त हुए क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर 18 में 10 आवेदन और ग्राम पंचायत सदस्य 8 आवेदन प्राप्त हुए है

कुल 27 लोगो ने नामांकन किया सजनपार और महरिया/देवलहा ग्रांट गांव से बीडीसी प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया वही सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन होता रहा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शांति पूर्वक से से नामांकन करवाया गया और पुलिस भी मौजूद किया गया। खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कुल 27 लोगो ने नामांकन किए है और अब पर्चा की जांच होगी पर्चा वापस कोई करना चाहता है तो कर सकता है और उसके बाद चुनाव चिन्ह सभी प्रत्याशियों को दिया जाएगा और 4 अगस्त को चुनाव होगा 5 को मतगणना की जाएगी। राजमती, दया शंकर यादव, कुमार सिद्धांत यादव, अमरेंद्र पाल, जगदीश, बिंदुमति मिश्रा, राकेश यादव, घिसियावन, सुरेश आदि लोग रहे मौजूद।

Related Articles

Back to top button