राष्ट्रीय मतदान दिवस पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने दिलाई शपथ

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शनिवार को शोहरतगढ़ नगर पंचायत द्वारा 24.01.2025 से 26.01.2025 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के अन्र्तगत ‘‘राष्ट्रीय मतदान दिवस‘‘ शपथ दिलाया गया जिसमें नगर पंचायत शोहरतगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती उमा अग्रवाल एवं उनके प्रतिनिधि रवि अग्रवाल सहित अधिशासी अधिकारी अजय कुमार व नगर पंचायत के सभी वार्डाे के सम्मानित सभासद गंण एवं अनेक वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें नगर पंचायत द्वारा प्लास्टिक पॉलिथिन बैन, स्वच्छता बनाये रखने, एस0बी0एम0 के अन्तर्गत चल रहे कार्यक्रमों को भी प्रदर्षित किया गया नागरिकों ने गौशाला में तैयार होने वाली कम्पोस्ट खाद्य कार्यक्रम को अत्यन्त उपयोगी एवं जनहितों के पक्ष में होना बताया, एवं दिनांक 25.01.2025 को ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस‘‘ के अन्र्तगत स्कूलों पार्काे में साफ सफाई करके स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार जी लिपिक राजेश त्रिपाठी, सीएम फेलो विनय पटेल जी,सभासद दिनेश कुमार, सभासद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार(मोनू),शिवरतन कन्नौजिया, प्रहलाद मिश्रा, शिवम गिरी, अभिलाष जयसवाल, कमलेश कसौधन, ब्रह्मदेव कसौधन आदि लोग उपस्थित रहे।