विशेश्वरगंज टीम ने जीता खजुरी प्रीमियर लीग सीजन 2 टूर्नामेंट प्रतियोगिता
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/ बहराइच : राम नारायण सिंह इंटर कालेज के मैदान पर चल रही खजुरी प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विशेश्वरगंज की टीम ने वीरपुर क्रिकेट टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार को टूर्नामेंट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला वीरपुर और विशेश्वरगंज की टीम के मध्य खेला गया जिसमे वीरपुर के कप्तान ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।विशेश्वरगंज टीम के तेज गेंदबाज सूरज की गेंदों के आगे वीरपुर की टीम लड़खड़ाती रही जो सिर्फ 88 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।लक्ष्य का पीछा करने उतरी विशेश्वरगंज की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को महज एक विकेट गंवाकर मात्र 6 ओवर में ही पूरा कर लिया।टीम की तरफ से श्यामबीर ने तूफानी पारी खेलते हुये चौके छक्कों की बरसात कर 78 रन बनाये।जिन्हें मैन आफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया।प्रतियोगिता के संयोजक शब्बीर अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है।इस अवसर पर अंपायर कैफ,विनोद,कमेंटेटर सचिन सिंह सहित सहयोगी सम्राट,विपिन,विवेक सहित तमाम दर्शक मैच का आनन्द लेंने में तल्लीन रहे।