दबंग कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट के हिसाब से नहीं दिया जा रहा राशन धारकों को खाद्यान्न
अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न में की जा रही कटौती
- दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच जिले के तहसील कैसरगंज क्षेत्र के ब्लॉक जरवल ग्राम पंचायत चिलौली का मामला प्रकाश में आया है जहां पर अंत्योदय कार्ड धारकों को दबंग कोटेदार द्वारा खाद्यान्न प्रति यूनिट के हिसाब से नहीं दिया जा रहा है | इस संबंध में जब मीडिया कर्मी ने ब्लॉक जरवल के ग्राम पंचायत चिलौली जाकर जानकारी ली तो वहीं के कार्ड धारकों ने बताया कि दबंग कोटेदार के द्वारा यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है तथा ग्रामीणों ने मीडिया कर्मी से यह भी बताया कि कोटेदार द्वारा खाद्यान्न एक माह का ब्लैक कर लिया जाता है और दूसरे माह में भी यूनिट के हिसाब से 5 किलो खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है | कोटेदार द्वारा पहले अंगूठा लगवा लिया जाता है तथा कई दिन बीतने के बाद मनमानी तरीके से खाद्यान्न क्षेत्र के लोगों को दिया जाता है | ऐसा आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है | दबंग कोटेदार राशन कार्ड धारकों के साथ मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा है | खबर प्रकाशित होने के बाद अब देखना है कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदार के ऊपर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कब तक कार्रवाई की जाएगी और पूर्ण रूप से खाद्यान्न कब तक राशन कार्ड धारकों को दिलाया जाएगा |