गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : टीबी मरीजों को मिलने वाली राशि हुई दोगुनी

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। टीबी मरीजों के लिए अच्छी खबर है। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर टीबी मरीजों के लिए बड़ी राहत है। टीबी मरीजों को निःक्षय पोषण योजना के तहत मिलने वाली राशि केंद्र सरकार ने दोगुनी कर दी है। टीबी मरीजों को अब तक 500 प्रतिमाह मिलते थे, वहीं अब यह बढ़ाकर एक हजार रुपए की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार अप्रैल 2018 से नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत इलाजरत टीबी मरीजों को 500 की राशि दी जाती थी, वहीं अब माह नवंबर 2024 से इलाजरत और सभी नए टीबी मरीजों को बढ़े हुए एक हजार रुपए की धनराशि सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। इससे मरीजों को सुविधा होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सभी विकास खण्डों से आए टीबी सुपरवाइजरों की समीक्षा करते हुए दिया। बैठक में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीसी अविनाश विक्रम सिंह, सूर्यमणि त्रिपाठी, गणेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button