बलरामपुर : राम लीला के आठवें दिन राम सुग्रीव मित्रता का किया गया मंचन
दैनिक बुद्ध का संदेश
कोंडरी/बलरामपुर। श्री श्री 1008 नवयुवक रामलीला कमेटी कोंडरी बाजार में दूर दराज से आये हुए कलाकारों के द्वारा रामलीला में राम का शेबरी से मिलन, हनुमंत मिलन राम सुग्रीव की मित्रता और लंका दहन का मंचन किया गया। वहीं कोड़री के मशहूर व्यापारी बजरंगी गुप्ता द्वारा रामलीला कमेटी में बजरंगबली हनुमान का रोल अदा करके बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिससे रामलीला कमेटी और आये हुए लोगों ने जमकर तारीफ किया वैसे बजरंगी गुप्ता ने हनुमन्त लाल का इस कदर भूमिका निभाई जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये उतना कम है। वहीं दिनेश कुमार कसौधन ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम भगवान और मोहित कसौधन ने लक्ष्मण के रोल का अहम भूमिका निभाते हुए रामलीला का मंचन किया। बजरंगी लाल गुप्ता द्वारा जब हनुमन्त और श्रीराम भगवान के पहली मिलन में संवाद के दौरान दर्शकों को भाव विभोर कर दिया और सभी के आँखे नम हो गयी।
वहीं रामलीला मंचन के दौरान कमेटी के संचालक चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि श्री रामलीला समाज में मानवता और जीवन के सार्थक मूल्यों का संदेश देता हैं। हम सभी को इससे प्ररेणा लेना चाहिये और अपने जीवन में लागू करना चाहिये। इसके बाद कमेटी के उपाध्यक्ष ए के गुप्ता ने कहा कि सभी लोग रामलीला को केवल मनोरंजन की दृष्टि से न देखे, बल्कि श्री रामचरित मानस का हर पात्र के आदर्शों को समझें और प्ररेणादायक विचारों को अपने जीवन में उतारे। रामलीला मंचन के दौरान कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता संचालक चौधरी अजित सिंह ग्राम प्रधान कोंडरी, कमेटी के अध्यक्ष ड्रा अरुण कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार गुप्ता और कमेटी के सदस्य और कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।