गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

हेलमेट पहनने के साथ ही याता यात नियमों का पालन ही आपको सुरक्षित रखेगा-डा सुनीता त्रिपाठी

चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं-डा विनोद कुमार

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी । स्थानीय रतन सेन डिग्री कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं द्वारा दिनांक 02.10.2024 से 16.10.2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया गया तथा जो छात्र मोटर साइकिल चलाते हैं उन्हें हेलमेट पहनने के लिए बताया व हेलमेट पहनने से क्या-क्या फायदे हैं बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुनीता त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बताया ‘‘हेलमेट पहनो सुरक्षित रहो’’ आप बिना हेलमेट पहने मोटर साइकिल न चलायें क्योंकि हमारे शरीर का सबसे कोमल अंग सर है अगर सर में चोट लगती है तो बचना बहुत ही मुश्किल हो जाता है इसलिए अपने और अपने परिवार के लिए हेलमेट जरूर पहने। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार ने बताया कि यदि आप चार पहिया वाहन चलाते हैं तो सीट बेल्ट अवश्य पहने। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुमकुम, सुमन, श्रेया, बीनू, विशाल, अनिकेत त्रिपाठी, शिवम मिश्रा, अवधेश मौर्य, सूरज कुमार यादव, दुर्गेश प्रजापति, दुर्गेश कुमार, प्रवेश कुमार आदि स्वयंसेवक/स्वयंसेविकायें आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button