गोंडा : नवाबगंज के उमरिया गांव में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। नबाबगंज उमरिया गांव मे नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार के मध्याह्न समारोह पूर्वक उद्धाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ’राजा भैय्या’ और विशिष्ट अतिथि रामापति शास्त्री द्वारा शिलापट का अनावरण करके केन्द्र के क्षेत्रीय जनता के चिकित्सा सेवा के लिए समर्पित किया गया। उद्धाटन समारोह के दौरान मानसिक स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का संचालन भी हुआ। केन्द्र पर तैनात किए गए चिकित्साधिकारी और पैरा मेडिकल स्टॉफ का लोगो से सीएमओ डा रश्मि वर्मा ने परिचय कराया। उद्धाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद राजा भैय्या ने कहा की मोदी और योगी की सरकार देश के सभी लोगो को समुचित और सुगम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होने क्षेत्र वासियो को स्वा सेवा उपलब्ध हो जाने की बधाई भी दी। पूर्व मंत्री ने अपने सम्बोधन कहा की स्वास्थ्य सेवा मे प्रचलित सभी पैथी का बेहतर नतीजा सिमपैथी के बिना नही आ सकती इसलिए डाक्टर और सहयोगी स्टॉफ को मरीजो के प्रति हमेशा सिमपैथी (सहानुभूति) की धारणा बनाए रखनी चाहिए। सीएमओ द्वारा अतिथियो का स्वागत और अधीक्षक विनयेश त्रिपाठी ने आभार प्रकट किया गया। पूर्व मंत्री/विधायक रमापति शास्त्री के प्रयासो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत करोङो के लागत से बनकर तैयार हुई पीएचसी के शुरू हो जाने से क्षेत्रीय लोग बेहद खुश दिखे। अर्से से स्थानीय लोगो द्वारा जन प्रतिनीधियो से पीएचसी खुलवाए जाने की मांग की जा रही थी। नवनिर्मित पीएचसी मे विभाग द्वारा दो डाक्टरो समेत फार्मेसिस्ट एव अन्य स्टॉफ की पोस्टिंग कर दी गई है। इसके साथ ही डिलेवरी प्वाईंट का संचालन भी शीध्र चालू किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। समारोह मे उपस्थित लोगो मे एचईओ विपिन त्रिपाठी, डा आर के शुक्ला, डा मनोज यादव, गणमान्य लोगो मे बाबूलाल शास्त्री, वेद प्रकाश दुबे, रवि श्रीवास्तव, जनार्दन प्रसाद तिवारी, कमलेश पांडे, प्रिंस श्रीवास्तव, पवन सिंह मझारा, अंकित सिंह, पिकू सिंह, हर्ष वर्धन पाण्डेय, सूरज पाण्डेय समेत दर्जनो सीएचओ, सैकङो आशा बहु और मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहें।
बाक्स……शिविर मे 60 मानसिक रोगियो का हुआ इलाज, 6 लोगो ने किया रक्तदान
उमरिया पीएचसी परिसर मे उद्धाटन समारोह के दौरान आयोजित मानसिक रोग चिकित्सा शिविर की शुरुआत अतिथियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। दिनभर चले शिविर मे 60 लोगो का परीक्षण, परामर्श और इलाज किया गया। डा आदित्य कुमार के अगुवाई मे जिले से शिविर मे आई मेडिकल टीम मे उमेश कुमार, तुषार डेनियल और सौरभ प्रताप सिंह शामिल रहें। डा शोएब इकबाल के नेतृत्व मे आई ब्लड डोनेशन के मोबाइल वैन मे दो आशा कर्मियो समेत आधा दर्जन लोगो ने रक्तदान किया। सीएचसी नवाबगंज के चिकित्साधिकारी डा अनुपम सिंह ने अन्य मरीजो का परीक्षण और इलाज किया सभी मरीजो को दवाए भी दी गई।