गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

उसका बाजार : डेढ़ सौ बच्चो का हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार। कस्बा के किसान इंटर कालेज पर बुधवार को नेशनल आई केयर एण्ड ऑप्टिकल्स सेंटर उसका बाजार द्वारा निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया । इस नेत्र जांच कैंप में 150 बच्चो का नेत्र परीक्षण किया गया। निशुल्क नेत्र जांच कैंप का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता ने फीता काट कर किया है। इस निशुल्क नेत्र जांच कैंप में भैरहवा नेपाल के पूर्व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा कलीम , डा बृजेश,ऑप्टोमेट्रिस्ट नवीन कुमार की टीम ने बच्चो के नेत्र का मशीनों द्वारा परीक्षण करके इलाज के लिए सलाह दी है। डा कलीम ने बताया कि इस निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन समाज सेवा के उद्देश्य से किया गया है। यह निशुल्क कैंप क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में क्रमवार चलेगा जिससे बच्चो को नेत्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिल सके। उस मौके पर विद्यालय के राम उजागिर पांडेय, मनोज शर्मा, राम दरस यादव , मजीबुल्लाह , वीरेंद्र पाण्डेय,कैलाश पाठक आदि रहे।

Related Articles

Back to top button