सिद्धार्थनगर: जनपद में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना, युवाओं के लिये तोफा- सांसद जगदम्बिका पाल
कर्सर..............स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण में 06 विद्यालयो के प्रधानाचार्य को पुरस्कार मिला
दैनिक बुद्ध को संदेश
सिद्धार्थनगर। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी संजीव रंजन की उपस्थिति में लोहिया कलाभवन में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम परिषदीय विद्यालयो के स्मार्ट क्लास का मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। 352 परिषदीय विद्यालयो में ऑनलाइन स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि जनपद में सीएसआर मद से 352 परिषदीय विद्यालयो में स्मार्ट क्लास का संचालन हो रहा है। कायाकल्प के माध्यम से सभी स्कूलो को अच्छा किया गया है और सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी गयी है। शिक्षकगण पूरे मनोयोग से बच्चो को शिक्षा दे।
जनपद में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है जिससे बच्चो को इसका लाभ मिलेगा। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2021-22 के अन्तर्गत मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा जनपद के ओवरआल 06 विद्यालयो के प्रधानाचार्य को पुरस्कार दिया गया। तथा विभिन्न क्षेत्रो में अच्छा कार्य करने के लिए 21 विद्यालयो के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को भी पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा परिषदीय विद्यालयो में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्धारित मानको के अनुसार जनपद के कुल 14 उत्कृष्ट विद्यालयो (प्रत्येक विकास खण्ड से एक) के प्रधानाध्यापक को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार के रूप में मोमेन्टो, प्रशस्ति-पत्र दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियो, जिलाधिकारी, को निपुण भारत का स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, संबधित प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।