सोनभद्र
अबैध रुप से संचालित क्लिनिकों पर चला स्वास्थ्य विभाग का चाबुक,, सोनभद्र
मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में डा० कीर्ति आजाद बिन्द नोडल अधिकारी पंजीयन निजी चिकित्सालय सोनभद्र द्वारा 01 अक्टूबर को जनपद में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक / नर्सिंग होमों पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में छापेमारी की कार्यवाही की गयी। छापेमारी के दौरान मिश्रा चिकित्सालय धर्मशाला चौराहा, घोरावल रोड, रिंकू क्लिनिक घोरावल रोड, अनन्न्या पैथालाजी महिला थाना के पास, श्री राम पाली क्लिनिक रेलवे क्रासिंग के पास, रामगढ़ रोड, एवं बंगाली दवाखाना (मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लिनिक का संचालन) बिना पंजीयन के अवैध रूप से संचालित पाया गया, नोडल अधिकारी द्वारा मौके पर उक्त चिकित्सलयों/ क्लिनिक आदि को सीज कर दिया गया। इस करवाई से संबंधितो में हड़कंप मच गया।