गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

नालीनुमा गड्ढा युक्त सड़क पर चलना हुआ दुसवार, सड़क बनाने की मांग,, सोनभद्र

 राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के मानपुर गांव के नवतल्ली मोहले स्थित नहर पर बने सड़क मार्ग में नालीनुमा व गड़ढों में तब्दील हो जाने के कारण लोगों का चलना दुस्वार हो गया है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि थोड़ी भी बरसात होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है और सड़क मार्ग पर कीचड़ हो जाता है उस कीचड़युक्त सड़क पर चलने से साईकिल व बाईक सवार आये दिन गिरकर चोटील हो जा रहे हैं। इतना ही नहीं बरसात होने के उपरान्त कीचड़ होने के कारण स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए कुछ दूर तक अभिभावक अपने कंधों पर बैठाकर मुख्य मार्ग तक छोड़ते हैं तब जाकर स्कूली बच्चे स्कूल जा पाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क मार्ग से दर्जनों गांवों का आवागमन होता है फिर भी किसी भी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन वोट लेने के बाद जनता की समस्या जानने व पुछने के लिए दिखाई तक नहीं देते हैं। ऐसे में रहवासियों समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए सड़क मार्ग का निर्माण कराये जाने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button