गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

खूंखार बने भेड़ियों को वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ा ; बाकी बचे भेड़ियों की सर गर्मी से की जा रही तलाश

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | बहराइच जिले के महसी क्षेत्र में लगभग दस दिनों से लगातार आदमखोर भेड़ियों का आतंक मचा हुआ था जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं वन विभाग की टीम सतर्क थी और बराबर निगरानी भी ड्रोन कैमरे से की जा रही थी | ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी में लगभग दो-तीन दिन पहले 1 से 4 की संख्या में जाते हुए भेड़िए देखे गए तत्पश्चात इनसे निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं वन विभाग टीम के साथ ग्रामवासी भी लगातार रात भर जाग कर लोगों को जागरूक एवं सावधान करते रहे | मिली जानकारी अनुसार आज महसी क्षेत्र में खूंखार बने भेड़िए को वन विभाग टीम के द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंसा लिया गया ; पिंजरे में फंसने के बाद वन विभाग की टीम ने उसको पकड़ कर रेंज कार्यालय ले गई | वन विभाग द्वारा अब तक चार भेड़िए पकड़ लिए गए । बाकी बचे भेड़ियों की सर गर्मी से तलाश की जा रही है ताकि ग्रामीण वासी सुकून से रात भर सो सके | वन क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि महसी के सिसैया चूड़मडी गांव के कोलैला गांव में जाल और पिंजरा लगाया गया था। गुरुवार को सुबह 11.10 बजे भेड़िया जाल में कैद हो गया। इसके बाद उसे पिंजरा में बंद करके रेंज कार्यालय लाया गया फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी। खूंखार भेड़िया के पकड़े जाने की सूचना पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई ; लोगों ने इस खूंखार भेडियों को उत्सुकता बस देखा | वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया भेड़िया नर है, उसकी आयु पांच वर्ष से अधिक है।

Related Articles

Back to top button