केवल कागजों पर ही किया जा रहा है गड्ढा मुक्त सड़क का दावा,, सोनभद्र
राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर पालिका राबर्ट्सगंज में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने स्थानीय लोगों के साथ उनकी परेशानियों को देखते हुए बढ़ौली मार्ग पर गड्ढा युक्त सड़क, जहां से आए दिन सैकड़ो लोगों का आना-जाना लगा रहता है उसी मार्ग से होकर आगे गोरारी, गोड़िहा,निपराज, होते हुए दर्जनों गांव का रास्ता है ऐसे मार्ग पर सोमवार को प्रदर्शन कर रास्ते को बनवाने की मांग किया और कहा कि जहां सरकार लगातार सड़कों को लेकर इतनी संजीदा है, बावजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीयो की शिथिलता दर्शाती है कि उनको आम जनमानस से कोई भी मतलब नहीं उपरोक्त मार्ग पर इस तरह के गड्ढे हैं की छोटे चक्के की गाड़ियों के पूरा चक्का गड्ढे में चला जाएगा, दूध बाल्टा वाले, साइकिल वाले, बाइक वाले, तमाम राहगीर आए दिन गिर भी जाते हैं लेकिन रास्ते को सही नहीं कराया जा रहा केवल कागजों पर गड्ढा मुक्त सड़क की बात की जा रही है। वही दूसरी ओर आप देखे तो बढ़ौली चौराहा जहां से रोजाना जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रशासनिक लोग सब आवागमन कर रहे हैं और पूरा रास्ता एक तरफ का खराब हो रखा है लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं जा रही जहां बरसात में एक ओर फ्लाईओवर से पानी गिरता रहता है दूसरी ओर नीचे का गद्दा लोगों के परेशानी का सबक बना हुआ है और कहने को यह मुख्यालय राबर्ट्सगंज है। आशु दुबे ने मांग किया कि राबर्ट्सगंज में अगर देखें तो हर जगह ही इस तरह की व्यवस्था फैली हुई है इसको संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस पर काम करना चाहिए ताकि लोगों को परेशानियों का से निजात मिल सके। वहीं बढ़ौली स्थानीय निवासी धर्मेंद्र पांडेय ने बोला कि बढ़ौली प्राथमिक विद्यालय की तरफ से जाने वाली रोड जो उधर आगे मेन रोड से मिलती है इतनी ज्यादा खराब है उसे पर चलना भी दुश्वार है, स्थानीय निवासी सुशील राव ने बोला कि हम लोग अब नगर पालिका के अंदर आ गए हैं बावजूद इसके जहां हम लोगों के ऊपर नगर पालिका से जुड़ने के बाद टेक्स पर बढ़ावा होगा लेकिन दूसरी और सड़क और नाली कोई व्यवस्था नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि राबर्ट्सगंज में सड़क ही नही नालियों की भी हालत बहुत खराब है नालियों से पानी बरसात में बाहर निकाल कर बह रहा है इसे आम लोगो का चलना भी दुस्वार हो गया है, वही नौजवान नेता अंशु मद्धेशिया ने कहा कि हम सभी लोग आम जनमानस की बात करते हैं लेकिन जिनके हाथों में सब कुछ है जो काम कर सकते हैं वह शिथिलता क्यों करते हैं बात समझ में नहीं आती। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा, घोरावल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौबे, रोहित कुमार, गोलू, दीपक कुमार ,अजय कुमार, विवेक कुमार,अनिल कुमार रहे।