गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

2 किग्रा 180 ग्राम हेरोइन के साथ 9 अभियुक्त व 1 अभियुक्ता गिरफ्तार, सोनभद्र

*एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम एवं कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ खरीदने एवं बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 09 नफर अभियुक्त एवं 01 नफर अभियुक्ता को 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत रुपया 02 करोड़, 20 लाख)के साथ गिरफ्तार किया गया-* पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से आज दिनांक 11.02.2023 के प्रातः 07.30 बजे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 09 अभियुक्त एवं 01 नफर अभियुक्ता को 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत रुपया 02 करोड़, 20 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 01 नफर अभियुक्त फरार हो गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 67/2023 धारा 8/21 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । फरार अभियुक्त की तलाश टीम बनाकर की जा रही है । *संक्षिप्त विवरण–* दिनांक 11.02.2023 को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र द्वारा रॉबर्ट्सगंज घोरावल रोड़ पर स्थित देवपठिया के हाते से 09 पुरुष व 01 महिला को पकड़ा गया तथा मौके से 01 नफर अभियुक्त फरार हो गया । पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में कुल 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत लगभग दो करोड़ बीस लाख रुपये) बरामद किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, हम लोग हेरोइन के तस्कर व विक्रेता है । हिरोईन की बड़ी खेप हम लखनऊ से लाकर रॉबर्ट्सगंज व आस-पास के क्षेत्रों में बेचते है । आज इसी चार पहिया वाहन से गोपाल उर्फ विमल राम उपरोक्त लखनऊ से हिरोईन लेकर आया है, जिसे हम सभी अपने विक्रय क्षमता के अनुसार आपस में बाटकर लेकर जाने वाले थे कि पकड़ लिये गये । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –* 1. गोपाल उर्फ विमल राम पुत्र अवधेश कुमार राम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष । 2. राज भारती पुत्र सत्य नारायण भारती निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष । 3. सुधीर कुमार राम उर्फ विधायक उर्फ सुनील पुत्र बलिराम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष । 4. सोनू उर्फ बन्टी पुत्र अवेधश राम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष । 5. अवधेश राम पुत्र स्व0 बलिराम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 51 वर्ष । 6. शैलेश कुमार राम उर्फ गोपी पुत्र अवेधश राम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष । 7. बाबूनन्दन पुत्र देवनाथ राम निवासी मोकरसिम, थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष । 8. सोनू पुत्र बब्बन राम निवासी सेमरी मिश्र, थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष । 9. हरिश्चन्द उर्फ मन्नर कनौजिया पुत्र स्व0 रामदुलारे निवासी बैरला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 29 वर्ष । 10. चांदनी पत्नी संजय कन्नौजिया निवासी बैरला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 28 वर्ष । *फरार/वांछित अभियुक्त का विवरण –* 1. बब्लू खां पुत्र अज्ञात निवासी बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । *अभियुक्त शैलेश कुमार राम उर्फ गोपी का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0-09/2019 धारा 504, 506 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 2. मु0अ0सं0-457/2019 धारा 323, 427, 504, 506 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 3. मु0अ0सं0-718/2019 धारा 308, 323, 504, 506 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 4. मु0अ0सं0-177/2019 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 5. मु0अ0सं0-751/2019 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 6. मु0अ0सं0-44/2020 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 7. मु0अ0सं0-42/2022 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 8. मु0अ0सं0-82/2022 धारा 147, 323, 325, 427, 504, 506 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । *अभियुक्ता चांदनी पत्नी संजय कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0-816/2019 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । *अभियुक्त हरिश्चन्द उर्फ मन्नर कनौजिया का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0-469/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । *पंजीकृत अभियोग का विवरण-* 1. मु0अ0सं0-67/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । *बरामदगी का विवरण-* 1. 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत लगभग दो करोड़ बीस लाख रुपये), 2. एक अदद होन्डई औरा कार (यूपी 64 एपी 5513) 3. एक अदद बुलेट मोटर साइकिल(यूपी 64 एयू 9794 । 4. एक अपाची मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) । 5. नौ अदद मोबाइल फोन । 6. बिक्री के नगद 4050 रुपये । *गिरफ्तार करने वाली टीम –* 1. क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय, जनपद सोनभद्र । 2. प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्रा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 3. निरीक्षक मो0 साजिद सिद्दीकी, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र । 4. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र । 5. उ0नि0 प्रमोद यादव, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 6. उ0नि0 श्रीकान्त राय, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 7. उ0नि0 उमेश यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । 8. हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव, का0 सतीश कुमार सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र । *इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

Related Articles

Back to top button