सिद्धार्थनगर : तहसीलदार शोहरतगढ़ ने हटवाया रास्ते की भूमि पर किया अतिक्रमण
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। तहसील शोहरतगढ़़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाद मुस्तहकम व बंजरहा में तहसील प्रशासन ने रास्ते की भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को शनिवार को तहसीलदार शोहरतगढ़ अजय कुमार की मौजूदगी में हटवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों डीएम डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जगदीश यादव पुत्र खिलावन के प्रार्थना पत्र पर शनिवार को स्थलीय व अभिलेखीय जांच किया गया। जिसके बाद शोहरतगढ़ व खुनुवां चौकी पुलिस की मौजूदगी में मायाराम पुत्र दुलारे व जगदीश मंडीला, नल, चबूतरा आदि रास्ते की भूमि पर हुए अतिक्रमण को शोहरतगढ़ तहसीलदार अजय कुमार की मौजूदगी में राजस्व टीम ने हटवाया। इस दौरान कानूनगो नजमुल हसन, लेखपाल रजनीश विश्वकर्मा, शिल्पी, पूजा, रामपूजन यादव, सुरेन्द्र भारती व चौकी प्रभारी खुनुवां जगत नारायन यादव, जय प्रकाश कुशवाहा, मनोज द्विवेदी आदि पुलिस मौजूद रहें।