गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : गांव के व्यक्तिद्वारा नाली निर्माण में बाधा डालने का आरोप,पूरे गांव में गन्दे पानी के भराव से ग्रामीणों में रोष

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। तहसील शोहरतगढ़़ के विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत ग्राम धनधरा के टोला धनधरी कलां गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा कई वर्षों से नाली निर्माण में बाधा डाला जा रहा है, जिससे पूरे गांव में कीचड़ और गन्दे पानी का भराव रहता है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। धनधरा गांव के टोला धनधरी कलां में पीडब्लूडी विभाग द्वारा 300 मी0 आरसीसी रोड और दोनों तरफ नाली निर्माण की स्वीकृत होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। साथ एक साइड की नाली का काम भी पूरा हो चुका है, दूसरे साइड के नाली निर्माण में आधे से ज्यादा नाली बनायीं जा चुकी है, शेष नाली का मिट्टी खदान पूर्ण हो गया है। नाली निर्माण के कार्य में वर्षों से अवरोध डालने के कारण पूरे गांव में कीचड़ और गन्दे पानी का भराव रहता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के एक दबंग व्यक्ति ने नाली निर्माण में रुकावट डाल दी, जिसके चलते पानी की निकासी बन्द हो गयीं और गांव के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयीं। यह स्थित कई वर्षों से है।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार स्थानीय तहसील प्रशासन से किया गया और जांच भी हुई, लेकिन नाली का निर्माण नहीं हुआ। इस अव्यवस्था के चलते ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। कई लोग अपने घरों से निकलने में भी असमर्थ हैं, क्योंकि गन्दा पानी और कीचड़ उनके दरवाजों तक पहुंच चुका है। गांववासियों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप करने और दबंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं गांव के बुजुर्गों का कहना है कि अगर समय रहते नाली का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो गांव में बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। वहीं ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस मामले को प्रशासन के संज्ञान में लाने की ठानी है। मोहन, समीउल्लाह, निजाम, मनमोर , आंवला, अकबाल, गंगा राम, समसुद्दीन, मोमिना खातून,आशीष, सोनधारन, अरमान जैश मोहम्मद, अफरोज खान, इस्लाम, गीता, अतहार, गीता देवी, सहरून, असगर अली आदि ने प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग की है।इस सम्बन्ध में एसडीएम शोहरतगढ़ चन्द्रभान सिंह ने कहा कि जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button