शादी का झांसा देकर पहले फंसाया फिर बहराइच के एक होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच किया शुरू
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। कैसरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को एक युवक ने शादी का झांसा देकर फंसाया। बहराइच के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। आरोपी पुलिस पकड से दूर है। मिली जानकारी अनुसार जरवलरोड थाना क्षेत्र के हरचन्दा निवासी साहे आलम पुत्र लड्डू लाल ने कैसरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया। 28 जून,20 जुलाई व 21 जुलाई को युवती को बहराइच ले गया ; जहां पर एक होटल में कमरा बुक कराया और तीन दिनों तक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवक ने इतना ही नही किया बल्कि युवती से शादी के नाम पर 10 हजार रुपये उसके बैंक खाते से भी निकलवा लिया। शादी से इन्कार करने पर युवती के पिता ने कैसरगंज पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की,जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। विवेचक ने युवती को न्यायालय पर पेश कर उसका बयान दर्ज कराया ; लेकिन युवती का डाक्टरी परीक्षण नही कराया गया है। दुष्कर्म का आरोपी साहे आलम पुलिस की पकड से दूर है। परिजन ने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तारी करने की मांग की है।विवेचक ने बताया कि युवती का बयान दर्ज कराया गया है।साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपी को पकडकर जेल रवाना किया जाएगा।