गोण्डा : शराब तस्करों पर नजर रखें अधिकारी, अवैध शराब के तस्करी के खिलाफ हो लगातार छापेमारी
ओवर रेटिंग करने वाले के खिलाफ की जाए कार्यवाही
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। मंगलवार को कमिश्चर देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने कमिश्ननरेट सभागार मे आबकारी विभाग की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अवैध शराब के खिलाफ़ छापेमारी में तेजी लाने का निर्देश दिये। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश किया कि मण्डल की सीमा नेपाल से लगी हुई जिससे शराब तस्करी की सभावनाएं बनी रहती हैं। इसलिए इस ओर लगातार चौकसी बरती जाय, किसी भी दशा में तस्करी नहीं होनी चाहिए। निरन्तर छापेमारी कर अवैध शराब पर प्रभावी रोक लगाई जाये तथा अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। अवैध शराब पर पूरी तरह अंकुश लगे आयुक्त ने सभी अधिकारियों को मण्डल में शराब के अवैध परिवहन और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ विभागीय अभियान को तेज किया जाए। अभियान के दौरान पकड़े गए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध शराब को लेकर कोई भी शिथिलता न बरती जाए यदि अवैध शराब से कोई भी जनहानि होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी जनपद अपने शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्य को पूरा करे।
समीक्षा के दौरान सभी जनपदों में राजस्व प्राप्ति की प्रगति काफी संतोषजनक मिली। आयुक्त ने निर्देश दिए कि राजस्व प्राप्ति के मामले में सभी जनपद बेहतर कार्य करें। लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति करते रहें। तय रेट से ज्यादा बेचने वालों की खिलाफ सख्ती आयुक्त ने कहा कि एमआरपी से ज्यादा रेट पर अगर कोई दुकानदार शराब बेचता है और उसकी शिकायत मिलती है तो तत्काल आबकारी निरीक्षक दुकान की जांच करेंगे। दोषी पाये जाने विभागीय कार्यवाही की जाये और उस दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के भी कार्रवाई की जाए। इस दौरान अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल राम प्रकाश सहित आबकारी विभाग के मण्डलीय अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।