बहराइच : दबंगों के आगे स्थगन आदेश हुआ बेकार जमीन को हथियाने के लिए दबंग कर रहे कोशिश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम खडरवा दाखिला कोड़री ताल में स्थगन आदेश के बावजूद भी दबंग लोग जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इसके संबंध में पीड़ित दिनेश कुमार ने उप जिलाधिकारी पयागपुर को प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई की मांग किया है। दिनेश कुमार निवासी खंडरवा बताया कि गांव में स्थित हरिजन आबादी जमीन पर लगभग 10 वर्षों से मेरा कब्जा चला आ रहा है उसी भूमि पर गांव के प्रेमनाथ, संजय कुमार, शिव प्रकाश आदि लोग चोरी से पट्टा बनवा कर कब्जा करना चाह रहे हैं। जबकि मुख्य राजस्व अधिकारी की अदालत से उक्त जमीन पर स्थगन आदेश हो चुका है। परंतु विपक्षी जबरन, चौकी, मड़हा रखकर न्यायालय के आदेश का अवहेलना कर रहे है जिसकी शिकायत पीड़ित दिनेश कुमार की तरफ से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के पोर्टल पर किया गया है उप जिलाधिकारी पयागपुर ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को पत्राचार किया गया है।