गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

रोजगार मेला का आयोजन 31 जुलाई को,, सोनभद्र

जिला सेवायोजन अधिकारी,  ने जानकारी देते हुए बताया की जिला सेवायोजन कार्यालय,  द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थीयों को रोजगार देने के लिए 31 जुलाई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय खुश्बू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने) लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 09 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी, जिसमें फ्लिप कार्ट (टीम एच0आर0जी०एस०एस० प्रा०लि०), लखनऊ, विजन इण्डिया लि०, नोएडा, कास्परों माइक्रो क्रेडिड, वाराणसी, बज इण्डस्ट्रीज, रावर्ट्सगंज, सोलेरा इण्डट्रीज, सुकृत, सोनभद्र, जे०बी०एस इडिया प्रा० लि०, चेन्नई , पुखराज हेल्थ केयर, वाराणसी, लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, एडेको इण्डिया प्रा० लि0वाराणसी इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अव्यर्थिओं का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, खुशबू बाग नर्सरी रोड जिला अस्पताल के सामने) लोढ़ी राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निशुल्क है। इस हेतु कोई यात्रा व्याय देय नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button