गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: समाजसेवी, पत्रकार को धमकी, कार्रवाई की मांग

कर्सर...............बांसी तहसील में तैनात लेखपाल कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा पत्रकार को दी गई गाली व धमकी

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। बुधवार की रात करीब नौ बजे सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील में तैनात लेखपाल कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा समाजसेवी पत्रकार सच्चिदानन्द मिश्र को वाटसप पर मैसेज के माध्यम से गालियां देने व अपहरण करने की धमकी दी गई, जिसका शिकायती पत्र आई जी आर एस के माध्यम से सच्चिदानन्द मिश्र के द्वारा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर को दिया है और लेखपाल कमलेश प्रसाद मिश्र व उनके लड़के शुभम मिश्र पर कार्रवाई की मांग की है।

सच्चिदानंद मिश्र एक समाजसेवी संस्था जन कल्याण समिति के सचिव है, जो लगातार कई वर्षों से समाज की सेवा में लगे रहते हैं। और सामाजिक व धार्मिक कार्य लगातार करते रहते हैं समाज में सच्चिदानन्द मिश्र को संभ्रांत माना जाता है। साथ ही एक दैनिक समाचार पत्र भनवापुर का पत्रकार है, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज के भी सदस्य हैं। सच्चिदानन्द मिश्र नें आई जी आर एस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है सच्चिदानन्द मिश्र ने यू पी सिद्धार्थ नगर न्यूज़ ग्रुप में चौटिंग के दौरान लेखपाल कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा धमकी भरे शब्द व चिढ़ाने शब्द को जोड़कर भेजा गया उस न्यूज़ ग्रुप में 500 से ज्यादा लोग मौजूद हैं कुछ दिन पहले भी यू.पी. सिद्धार्थनगर समूह के में लेखपाल कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा गाली दी गई थी पर समूह संचालक बजरंगी प्रसाद चौधरी फोन कर गाली डिलीट कराई थी। बीते दो दिन पहले रात्रि के समय लेखपाल कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा पत्रकार सच्चिदानन्द मिश्र के पर्सनल व्हाट्सएप पर मैसेज कर गाली गलौज दिया गया और साथ ही अपने लड़के शुभम से उठवाने (किडनैप) कराने की धमकी भी दी गई। वा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में भ्रमित करने वाले मैसेज से मेरे मान सम्मान को काफी ठेस पहुंचा है ऐसा अपने शिकायती पत्र में सच्चिदानन्द मिश्र ने लिखा है। और लेखपाल कमलेश प्रसाद मिश्र व उनके लड़के शुभम मिश्र पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button