गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधबहराइच

दबंग किस्म के व्यक्ति ने बुजुर्ग साध्वी पीड़िता के साथ छिनैती की वारदात को दिया अंजाम

आज गुरुवार के दिन ही होना था भंडारा अब होगा कैसे? -पीड़िता

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | बहराइच जिले के थाना खैरीघाट के वैवाही चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार के मजरा बाबूपुरवा स्थित सूरदास बाबा कुटी का मामला प्रकाश में आया है जहां पर बुजुर्ग साध्वी से दबंग ने पैसा छीनकर मारा पीटा | बुज़ुर्ग साध्वी महिला ने वैवाही चौकी पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है | मिली जानकारी अनुसार 40 वर्षों से बुजुर्ग साध्वी महिला देवस्थान पर रहकर लोगों के कल्याण की कामना करती रहती थी और मंदिर पर भंडारा करवाने के लिए 10 हजार रूपए किसी तरीके से इकट्ठा किया था ; लेकिन सोमवार की मध्य रात्रि मे गांव निवासी किसी एक व्यक्ति ने मारकर जबरन रुप से भंडारा करवाने के लिए 10000 रूपये जो रखी थी उसको छीन लिए तथा जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे जमकर मारा पीटा | अवस्था के लिहाज से चलने फिरने को मजबूर बुजुर्ग साध्वी को काफी बेरहमी से दबंग किस्म के व्यक्ति ने मारपीट कर और लाचार कर दिया | बुजुर्ग साध्वी के शरीर में कई जगह अंदरूनी चोटें आई है | अब देखना है क्या बुजुर्ग साध्वी को मिलेगा न्याय |

Related Articles

Back to top button