सिद्धार्थनगर : पुलिस ने मुठभेड़ में तीन को किया गिरफ्तार, गैंगरेप की घटना का सफल अनावरण
अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद अवैध असलहा व जिन्दा कारतूस, खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त अपाची व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। एक महिला द्वारा दिनांक 24.06.2024 को थाना जोगिया उदयपुर पर पहुंचकर तहरीर के माध्यम से सूचना दिया गया कि दिल्ली से वह अपने एक मित्र से मिलने आयी थी। मित्र के साथ मोटरसाइकिल से दिल्ली जाने के लिए बांसी से बस पकडने जाते समय बांसी-नौगढ़ मार्ग पर एक सुनसान स्थान पर गैंगरेप की घटना कारित कर उसका मोबाइल, पैसा, जेवर व सामान छीन लिया गया। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना जोगिया उदयपुर पर मु0आ0सं0 92/2024 धारा 376डी, 392, 323 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस सूचना पर तत्काल प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एक विशेष टीम (एसओजी, सर्विलांस, थाना जोगिया उदयपुर) का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा शुक्रवार को प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसी सतीश चन्द पाण्डेय के निर्देशन में गठित टीम द्वारा संदिग्ध बदमाशो की आने की सूचना पर बांसी नौगढ़ मार्ग पर ककरही पुल के पास चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक अपाची बांसी की तरफ से आता देखकर पुलिस टीम चेतावनी देकर रोकने का प्रयास किया गया तो अपाची सवार द्वारा तेज गति से पुलिस के नजदीक से हरैया बन्धे की तरफ मोड़ दिया। जिससे अनियन्त्रित होकर मोटरसाइकिल गिर गयी व मोटरसाइकिल सवार भागने लगे तो पुलिस टीम द्वारा घेर-घेराव कर पकडने का प्रयास किया गया। उनके द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर ताबडतोड़ फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गयी, जिसमें तीनों बदमाश घायल होकर गिर गये। घायल बदमाशों के पास पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर उनके असलहे कब्जे में लेते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उनके पास से दिनांक 24.06.2024 को हुई गैंगरेप की घटना से सम्बन्धित पीड़िता से छीने गये मोबाइल फोन, आधार कार्य, ड्राइविगं लाइसेंस, पैसा बरामद हुआ। घटना के सम्बन्ध में थाना जोगिया उदयपुर पर मु0आ0सं0 95/2024 धारा 307, 504, 506 भा0द0वि0 व 3/25, 5/27 आर्म एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु पीएचसी जोगिया उदयपुर ले जाते समय पूछ-ताछ के आधार पर घटना में दो अभियुक्तगण गोलु उर्फ मिथुन व अमन को शामिल बताया गया। पुलिस टीम द्वारा उनकी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि साहब हम पांचों लोग (राम गुलाम, जितेन्द्र यादव, रामदीन पासवान, अमन कुमार, गोलू उर्फ मिथुन लोधी) मसीना में स्थित चौधरी ढ़ाबे से पार्टी करके दो मोटरसाइकिलों (एक अपाची, एक स्प्लेंडर) से ककरही पुल की तरफ जा रहे थे, तभी जोगिया उदयपुर थाने के आगे पहुचें तो देखे की मेन रोड के किनारे एक आधा-अधूरा मकान बना है उसके सामने एक टीवीएस मोटरसाइकिल खडी है। हम लोग उत्सुकता वश देखने के लिए रुके तो वहां कोई दिखाई नहीं दिया। हम लोग मकान के अन्दर जाकर देखे तो एक लड़का व एक लड़की सोये हुए थे तो हम लोगों ने उनका नाम पता पुछते हुए विडियो बनाने लगे और लडकें को मारने लगे तो लड़का भाग गया। तब हम लोग लड़की को कट्टे से डराकर जबरदस्ती मोटर साइकिल पर बैठाकर नदी बन्धे के रास्ते से हरैया गांव के पास पहुंचकर नदी के किनारे ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किये तथा उसके बैग में रखे मोबाइल, जेवर, पैसे निकाल लिए और उसको पुनः मोटरसाइकिल पर बैठाकर सड़क पर छोड दिये। वहीं हम लोग अपने-अपने घर चले गये। अगले दिन मिलकर हम लोग पैसा जेवर बाट लिए थे तथा आज रात्रि को पकडे जाने के डर से हम लोग नेपाल भाग रहे थे।
बरामदगी में दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर, तीन अदद जिन्दा कारतूस, चार अदद खोखा कारतूस, दो अदद मोटरसाईकिल घटना में प्रयुक्त (एक अपाची एक स्प्लेंडर दो अदद आधार कार्ड, दो अदद निर्वाचन कार्ड, दो अदद एटीएम कार्ड, एक अदद ड्राइवरी लाइसेंस, तीन अदद एन्ड्रॉयड फोन, दो अदद कीपैड मोबाइल फोन बरामद (पीड़िता से लूट के) व ₹6200 नकद व जेवरात बरामद (लूट के) थे। वहीं गिरफ्तार/घायल अभियुक्तगण क्रमशः राम गुलाम पुत्र राम प्रसाद निवासी कोटिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, जितेन्द्र यादव पुत्र संकटा प्रसाद यादव निवासी तकीयहवा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर, रामदीन पासवान पुत्र हंसराज पासवान निवासी डडिया सूपा राजा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर, अमन कुमार लोधी पुत्र सुक्खू लोधी निवासी जोगिया उदयपुर थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर व गोलू उर्फ मिथुन लोधी पुत्र स्वर्गीय रामहरक लोधी निवासी बिटिया राजा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जोगिया रामकृपाल शुक्ला, प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक शेषनाथ यादव, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल, उप निउ जयप्रकाश तिवारी, गणेश दत्त मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजीव शुक्ला, दिलीप कुमार, आशुतोष धर दूबे, रोहित चौहान, विरेन्द्र त्रिपाठी, छविराज यादव एसओजी, हेड कांस्टेबल हिन्दे आजाद, हेड कांस्टेबल जनार्दन प्रजापति, हेड कांस्टेबल विवेक मिश्रा, कांस्टेबल अभिनंन्दन सिंह सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल गुलाब शाही, कांस्टेबल पंचम यादव , कांस्टेबल अभय प्रताप यादव, कांस्टेबल विरेन्द्र यादव, कांस्टेबल राजाराम राजभर मौजूद थे।