उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : ग्राम विकास अधिकारी एंव प्रधान की मिली भगत से गरीब को नहीं मिला आवास
दूसरे के आवास का फोटो लगा कर करा देते हैं आवेदन निरस्त
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। विकास खंड तुलसीपुर के ग्राम परसिया कलां की सीता पति ने आवास हेतु सन्दर्भ संख्या 40018224002096 पर दिनांक 12 फरवरी 2024 को पुनः आवेदन किया प्रधान विरोधी है इस लिए ग्राम विकास अधिकारी कच्चा ईंट पर लोगों के दीवार के सहारे टीन रखकर जीवन यापन कर रहा है बार बार अगल-बगल के मकान का फोटो फीडकर आवास
निरस्त करा देते हैं। भाजपा नेता डीपी सिंह बैस ने पीडी ग्राम्य विकास अभिकरण एंव खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर को संज्ञान लेते हुए फर्जी रिपोर्ट देकर आवास निरस्त कराने की कार्यवाही की जांच कर कठोर कार्रवाई करने की बात की है।