गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : सप्त दिवसीय श्री राम कथा की निकली भव्य कलश यात्रा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र में स्थित पीएच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कुशलदेईया उरूवा में सोमवार से शुरू हो रहे श्री राम कथा के प्रथम दिन ढोल ताशे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा। कलश यात्रा में 201 पीत वस्त्र धारण कर कन्याएं सर पर कलश रखकर चल रही थी। इस शुभ अवसर पर मुख्य यजमान स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार उमर वैश्य द्वारा रामचरित मानस की पोथी साथ में कलश लिए पीला वस्त्र धारण कर आगे आगे चल रहे थे। और साथ में काशी निवासी कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता श्री विद्या सिद्ध एवं ज्योतिष सम्राट पूज्य राघव ऋषि जी बग्घी पर आसीन हो मंगल यात्रा को सुशोभित कर रहे थे। कलश यात्रा का शुभारंभ कथा स्थल स्कूल परिसर से निकलकर पूरे आसपास के गांवों का भ्रमण करते हुए उरूवा चौराहे होते हुए गायत्री माता मंदिर पर पहुंची। यहा विधि विधान से पूजा पाठ के पश्चात कलश को पावन जल से भरा गया।

यात्रा पुनः लौटकर कथा स्थल स्कूल परिसर में कलश स्थापना के पश्चात समाप्त हुई। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक व आयोजक उमर वैश्य ने बताया कि पहले दिन कलश यात्रा के साथ कथा वाचक अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्राट राघव ऋषि महाराज के द्वारा सात दिनों तक कथा का रसपान कराया जाएगा जो ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु श्रोता गण पहुंचकर कथा का रसपान करे। कलश यात्रा के दौरान मुख्य आचार्य सहित कथा आयोजन की माता गायत्री देवी संगीता देवी अभिनव कुमार अनन्या उमर पुर्व जिपंस घनानंद यादव अंजू गुप्ता सत्येंद्र गुप्ता अंजू गुप्ता उपेंद्र जायसवाल बसंत कुमार यादव सुरेंद्र मिश्रा अजय मोदनवाल राकेश गुप्ता अनिल अग्रहरी सभासद भीम सिंह ओमप्रकाश वर्मा वीरेंद्र कुमार मारकंडे उमर वीरेंद्र मालाकार सुरेंद्र मिश्रा मनोज कुमार कसौधन सीताराम यादव सहित अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button