ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर /बहराइच | पयागपुर विकास क्षेत्र के लालपुर अहिरन पुरवा निवासी दो नवयुवक अग्निवीर की परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। नवयुवकों की इस उपलब्धि से परिजनों सहित क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। सरकार ने सेना भर्ती के नियमों और सुविधाओं में बदलाव कर भले ही सेवा अवधि घटा दी हो ; सैनिक की जगह अग्निवीर योजना कर दी हो ; लेकिन देश के प्रति समर्पण और श्रद्धा के भाव आज भी नवयुवकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।सेना में भर्ती होने के सपने को साकार करते हुए क्षेत्र के लालपुर अहिरन पुरवा निवासी दो नवयुवक संदीप कुमार और नानबाबू ने अप्रैल माह में आयोजित हुयी अग्निवीर की लिखित परीक्षा पास कर देश सेवा के सपनों को साकार करने के प्रथम पायदान में सफलता अर्जित की है। दोनों नवयुवकों का कहना है कि परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने तीन माह प्रकृति प्रेम इंस्टिट्यूट में कोचिंग किया और प्रथम प्रयास में ही सफलता अर्जित की जिससे वें खुश हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय गुरु प्रेम सिंह व पिता रामसागर यादव व भगवंत प्रसाद के साथ परिजनों को दिया।दोनों नवयुवकों के घर धन्यवाद और बधाई देने का तांता लग गया |