सिद्धार्थनगर : बजहां सागर से मिट्टी का अवैध खनन बदस्तूर जारी
बीते रात्रि खनन का वीडियो हुआ था वायरल
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत बजहां के बजहां सागर से खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी और लोडर मशीनों से मिट्टी का अवैध खनन धड्डले से किया जा रहा है। इससे तालाब की समतल भूमि गहरी खाईयों में तब्दील होती नजर आ रही है। बीते रात्रि ग्रामीणों ने मिट्टी खनन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था। प्रशासन के आदेश के बाद भी खुलेआम हो रहे अवैध खनन को राजस्व कर्मचारियों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है, जिससे खनन माफिया के हौसले बुलन्द है। मिट्टी चोर माफिया तालाब से मिट्टी का दोहन कर मुंह मांगे दामों पर बेच रहे हैं। मशीनों से दर्जनों ट्रैक्टरों-ट्रालियों के माध्यम से हर रोज मिट्टी खनन का कार्य जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महीनों से रात्रि में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक गाड़ियों के लाइट बन्द कर खनन किया जा रहा है। साथ ही कृषि कार्य में आने वाली ट्रालियों का उपयोग व्यवसायिक में किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में खनन अधिकारी सिद्धार्थनगर मुकेश मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा खनन की सूचना मिली थी, जिसकी जांच करने 4 दिन पूर्व बजहां सागर गया था, पूछताछ में खनन की जानकारी नहीं मिल पायीं। इसकी पुनरू जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं इस सम्बन्ध में एसडीएम शोहरतगढ़ कमेंद्र कुमार ने दूरभाष पर कहा कि अभी मीटिंग में हूॅं, बाद में बात करता हूं। वहीं जे0ई0 मुनीब कुमार ने कहा कि बजहां सागर से मिट्टी निकालने का कोई परमिट नही है, खुदाई कौन करवा रहा है, इसकी जांच की जायेगी।