गोंडा : आँख मे मिर्च झोंक कर चालीस हजार रूपए और तिजोरी चाभी लूट कर फरार
सरे राह हुई घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
दैनिक बुद्ध का संदेश
नवाबगंज/गोंडा। सर्राफा व्यवसायी से दुकान बंद करके घर आते समय लुटेरों ने रास्ते में आंख में मिर्ची झोंक कर चालीस हजार रुपये नगद, तिजोरी चाभी और कीमती कागजात तमंचा दिखाते हुए लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुऐ जांच शुरू कर दी है। सरे राह हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त विवरण के अनुसार अमित कुमार सोनी पुत्र जग प्रसाद सोनी निवासी मोहल्ला संचरही निवासी है। थाना क्षेत्र नवाबगंज के कोल्हमपुर बाजार में बर्तन और ज्वैलरी की दुकान करते हैं।
सोमवार की देर शाम दुकान बंद करके अमित अपने परिचित दुकानदार सतीश कुमार पाठक पुत्र रामचंद्र पाठक निवासी ग्राम पटखौली, हाल पता सिरसा कॉलोनी नवाबगंज के साथ अपने घर की तरफ आ रहे थे। तभी पर्वती गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार लुटेरों ने अमित की बाइक को रास्ता पूछने के बहाने रोका। तभी लुटेरों ने दोनो लोगों के आंख में मिर्ची झोंक कर गाड़ी की डिगगी मे रखा चालीस हजार रुपए नगद, तिजोरी की चाभी, और कीमती कागजात लेकर तमंचा दिखाते हुए फरार हो गए।
घटना से भयभीत अमित ने स्थानीय और अपने परिचित लोगों को मदद के लिए बुलाया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल सरे राह हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दूसरी ओर अमित कुमार सोनी की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरो के विरुद्ध सम्बन्धित धारा मे मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।