गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में मिला अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन मिला मिला हास्पिटल सीज

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला गोरखपुर। गोला कौड़ीराम मार्ग पर स्थित श्री बाला जी हास्पीटल पर उपजिलाधिकारी गोला केशरी नंदन तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरीक्षण में हास्पिटल में अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन मिला जांच के पश्चात हास्पिटल के संचालक द्वारा कोई कागजात न दिखाएं जाने के कारण जांच टीम ने हास्पिटल सीज कर की कार्रवाई। गोला तहसील के एसडीएम केशरी नंदन तिवारी के नेतृत्व में तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के सामने चल रहे श्री बाला जी हास्पीटल पर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान हास्पिटल में अल्ट्रासाउंड मशीन मिला इस विषय में हास्पिटल संचालक संजय गुप्ता से अल्ट्रासाउंड चलाने का कागजात की मांग की गई।जिसको हास्पीटल संचालक द्वारा उपलब्ध नही कर पाने पर जांच टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को अवैध करार करते हुए हास्पीटल को सीज करने के साथ ही अस्पताल संचालक पर वैधानिक कारवाई करते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेज दिया गया। बाला जी हास्पीटल पर छापा पड़ते ही अगल बगल के सभी सभी निजी हास्पिटल बंद हो गये।इस अवसर पर नायब तहसीलदार गोला विजय यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के अधीक्षक एएन ठाकुर थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा आशुलिपिक अनुप कुमार सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button