गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : ग्राम पंचायत भुसैलिया में लगातार कई दिनों से तेंदुआ दिखने से आस-पास के क्षेत्रों में भय का माहौल

ललिया/ बलरामपुर :  बनकटवा रेंज के ललिया थाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुसैलिया में बीते माह 29 मार्च को वर्तमान ग्राम प्रधान नानबच्चा के पुत्र संतोष पासवान शाम को लगभग 7:30 बजे मोटरसाइकिल पर अपने भांजे के साथ गेहूँ की फसल की रखवाली करने जा रहा था तभी अचानक तेंदुआ ने हमला कर दिया जोर- जोर से चिल्लाने पर तेंदुआ छोड़कर भाग गया बीते रविवार को भूरे यादव निवासी भौरही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ आवश्यक सामान को खरीद कर ललिया बाजार से वापस आ रहा था तभी रास्ते में पड़ रहे खैर नाले के पास तेंदुआ ने हमला कर दिया और शोर सुनकर ग्रामीण आये तब तक तेंदुआ जा कर कही झड़ियों में छिप गया।

सोमवार रात में भी भौरही के ग्रामीणों के द्वारा तेंदुआ देखा गया और हल्ला गुहार करने पर भागकर कहीं झड़ियों में छिप गया सूचना पाकर बनकटवा रेंजर शत्रुहन लाल और वन क्षेत्रीय वन अधिकारी माता बाक्स सिंह अपने टीम के साथ पहुँचे और तेंदुआ के पग चिन्हों को देखकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जानकारी दिया और कहा कि जल्द से जल्द कैमरा से निगरानी करके और पिजड़ा लगाकर तेंदुआ को पकड़ा जायेगा।

Related Articles

Back to top button