गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

ककरहवा : शासन की मंशा पर खरे उतरे अध्यापक तभी बनेंगे बच्चे निपुण- खण्ड शिक्षा अधिकारी

ककरहवा। बेसिक शिक्षा परिषद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बेहतरी को बढ़ावा देने हेतु शासन द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर अरुण कुमार का छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया तदोपरांत सभी अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा की गाइड छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसी बीच मानव सेवा संस्थान के डीसी जय प्रकाश गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमन जायसवाल एव न्याय पंचायत बूड़ा के आगंतुक सभी मित्र अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने डायरी पेन एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार ने खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार से सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत उद्बोधन करवाया तथा विद्यालय के पुरातन छात्र उमेश कुमार प्रजापति एवं वर्तमान छात्र श्याम सुन्दर प्रजापति ने योग की संगीतमई प्रस्तुति देकर सभी मन मोह लिया। सम्मान समारोह में जहां पूरे वर्षभर में सर्वाधिक 230 दिन में 229 दिवस उपस्थित छात्रा सोनी कक्षा 8 को साइकिल देकर सम्मानित किया गया, वहीं आराध्या, सेजल, विशाल, नंदनी, बबिता,गोविंद, इंद्रजीत एवं राजकमल को कलर बॉक्स का सेट देकर सार्वाधिक उपस्थिति हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक नृत्य बाबा तेरे गलमुच्छे की प्रस्तुति देकर अभिभवकों को मनोरंजन से लबरेज कर दिया। पठन पाठन की समीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कक्षा 6 के श्याम सुन्दर, गौरीशंकर, अंकित, अनामिका एवं गोविंद कक्षा 7 के विशाल, सूरज, सेजल, आराध्या एवं गौतम कक्षा 8 की कशिश शुक्ला, आकाश, इंद्रजीत, सीमा एवं आशीष को ज्योमेट्री बॉक्स, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत खैराटी के ग्राम प्रधान श्री ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि बच्चे विद्यालय में 6 घण्टे रहते हैं और घर पर 18 घण्टे तो अभिभावक को चाहिए कि बच्चों पर ध्यान दें मगर इस विद्यालय में ठीक इस कथन का उल्टा है यहां बच्चे विद्यालय में 18 घण्टे रहते हैं और घर पर 6 घण्टे, इसलिए आप यहां अपने पाल्यो का नामांकन करवाकर सर्वांगीण विकास पर जोर दें, जिससे क्षेत्र का विकास हो, महेश कुमार ने हमारे क्षेत्र के प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर जनपद को गौरांवित किया है और करते रहेंगे इसलिए इनका सहयोग करें। मानव सेवा संस्थान के डीसी जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बच्चों के शिक्षा के लिए सभी अभिभावको को ध्यान देना होगा साथ ही समय समय पर विद्यालय पर आकर बच्चों के प्रोग्रेस के बारे में शिक्षक से चर्चा करनी चाहिए तथा घर पर पढ़ाई के लिए भी अभिभावकों को ध्यान देना चाहिए। अंत में सभी अधिकारियों, अतिथियों एवं अभिभावकों का महेश कुमार ने आभार प्रकट किया, इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश, धर्मेन्द्र मौर्य संजय, सिखा सचान, वंदना विश्वकर्मा, संतराम, राम भरन, उमाशंकर शुक्ल, संगीता कन्नौजिया, पामिंत्रा, सुभावति, अखिलेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button