बस्ती : प्रगति पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का किया गया है
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। रुधौली नगर पंचायत स्थित उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज द्वारा मासिक एवं फाइनल प्रगति पत्र वितरण के अवसर पर मेधावी छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि बी आर सी अकादमी के निदेशक श्री सुनील शुक्ल जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री अमित पांडे जी निदेशक जेनिथ कान्वेंट स्कूल एवं उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज धर्मसिंहवा ब्रांच के निदेशक सह सलाहकार उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज हेड ऑफिस सिद्धार्थनगर श्री राजेश वरुण जी सहित तमाम छात्र छात्रा उपस्थित रहे। टॉप टेन में आने वाले छात्र एवं छात्रा तान्या चौधरी, शिल्पा चौधरी प्रीती वर्मा, दिशा जायसवाल, पूर्वा जायसवाल, अर्शिया खान, खुशी गौतम, संजना सोनी, शुभी त्रिपाठी, सचिन साहनी तथा फाइनल अंक पत्र प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्रा अंशु राव, नितिन शर्मा, खुशी मणि त्रिपाठी, रूखमणी, नितिन अंकित चौरसिया,आदि सभी को अंक पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक श्री रोहित शर्मा ने बताया कि इस बार के रिजल्ट परिणाम में बच्चियों का दबदबा रहा है ऐसे माता पिता धन्य है जिन्होंने बच्चियों को तकनीकी शिक्षा देने का कार्य किया।
मुख्य अतिथि श्री सुनील शुक्ल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और विशिष्ट अतिथि श्री अमित पांडे जी ने शिक्षा और कंप्यूटर के महत्ता को बताने का कार्य किया और राजेश कुमार वरुण ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कंप्यूटर में प्रवेश लेने पर फ्री एडमिशन तथा शिक्षण शुल्क में 60ः की भारी छूट देने को कहा है जो हेड ऑफिस सिद्धार्थनगर द्वारा लागू किया गया और इसी के साथ मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स भी चालू किया गया है जिसमे प्रवेश लेने पर भारी छूट दिया जा रहा है और उन्होंने कंप्यूटर हमारे जीवन में कितना उपयोगी है उसपर प्रकाश डालने का कार्य किया जिसमे संस्था के डायरेक्टर रोहित शर्मा, शिक्षक अजीज खान, प्रिंस कुमार, मंगेश पांडेय, शिक्षिका अंशु राव तथा संस्था के सभी छात्र वा छात्रा आदि उपस्थित रहे। और सभी अतिथियों ने उत्तीर्ण हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।