ए आर कापरेटिव नें किया गेहूं क्रय केंद्र उद्घाटन,करमा/ सोनभद्र
ए आर कोऑपरेटिव ने किया गेहूं क्रय केंद्र का उद्घाटन।
क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र किसान सेवा सहकारी संघ के करही व किसान सेवा सहकारी समिति पापी में खोला गया है जिसमें बीते माह मार्च से खरीद शुरू की गई है एक माह बीत जाने के बाद क्रय केन्द्रों पर किसान अपना गेहूं बेचने के लिए नहीं पहुंचे थे ।
बता दें कि बीते एक माह पूर्व से गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसान अपना गेहूं लेकर नहीं पहुंचे थे कि आज गुरुवार को किसान सेवा सहकारी समिति पापी क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों द्वारा लाये गए गेहूं का क्रय करके शुभारंभ किया गया। पहले दिन हुए क्रय के लिए केंद्र पर पहुंचे जनपद से ए आर कोऑपरेटिव देवेंद्र सिंह एवं पी सी एफ प्रबंधक रवि प्रताप का केंद्र प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव माला पहना हुए स्वागत किया तत्पश्चात क्रय के लिए आए किसानों का गेहूं क्रय कर अधिकारियों ने शुभारंभ किया । केंद्र प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसान फूला देवी का 25 कुंतल ने खरीद कर क्रय केंद्र पर आरंभ किया उन्होंने बताया कि आज से क्रय केंन्द्र पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है । अब निरंतर होती रहेगी किसानों का भुगतान उनके खाते में किया जाएगा
रिपोर्ट, रामकेश यादव