गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorizedसोनभद्र

सांसद प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोकना निंदनीय,, राघवेन्द्र नारायण,, सोनभद्र

लोकसभा में कांग्रेस प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड से नव नियुक्त सांसद प्रियंका गांधी को बुधवार को संभल जाने से रोके जाने पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की यह सीधे तौर पर लोकतंत्र पर हमला और उसकी हत्या है।

संभल में जो लोग मारे गए हैं, पीड़ित परिवार से मिलने उनका दुख दर्द बांटने नेता प्रतिपक्ष को न जाने देना यह बताता है कि सरकार जरूर कुछ छुपाना चाहती है, संभल में जो पिछले दिनों हुआ वह पूरी तौर पर सरकार की नाकामी का नतीजा है ।
राघवेंद्र नारायण ने यह भी कहा कि विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम कांग्रेस नेताओं को राहुल गाँधी के आगमन से पहले ही हाउस अरेस्ट कर लेना यह सीधे तौर पर बताता है कि सरकार कितनी डरी हुई है।
जो सरकार और शासन नेता प्रतिपक्ष
के वहां जाने पर कानून व्यवस्था का हवाला दे कर पल्ला झड़ लेता हो उसके राज में क़ानून व्यवस्था का आप अंदाजा लगा सकते हैं।
राघवेंद्र नारायण ने यह भी कहा कि भाजपा मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये कुचक्र रच रही है, लेकिन देश की जनता जर्नादन सब जानती है और आने वाले समय में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी और भाजपा के दंभ और अहंकार को जरूर तोड़ेगी ।

Related Articles

Back to top button